पटाखों की खुदरा बिक्री लाइसेंस हेतु 07 तक करें आवेदन

 

(ब्यूरो कार्यालय)

सिवनी (साई)। दीपावली पर्व हेतु निर्मित पटाखों की खुदरा बिक्री हेतु अस्थाई विस्फोटक लाइसेंस हेतु इच्छुक आवेदक को अपना आवेदन पत्र 07 अक्टूबर के पूर्व संबंधित अनुविभागीय अधिकारी राजस्व को प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा।

उक्त आशय का आदेश कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी प्रवीण सिंह द्वारा 18 सितंबर को जारी किया गया है। जारी आदेशानुसार अस्थायी लाइसेंस हेतु व्यक्ति का 18 वर्ष से अधिक आयु का होना आवश्यक है तथा न्यायालय में किसी भी आपराधिक मामला पर दोष सिद्ध नहीं होना चाहिये। आवेदक विकृत चित वाला ना हो, साथ ही आवेदक को दण्ड प्रक्रिया संहिता 1973 के अध्याय 8 के अंतर्गत परिशांति कायम करने और सदाचार हेतु बंधपत्र निष्पादित करने का आदेश न दिया हो। ऐसे समस्त पात्र आवेदक स्वयं के दो पासपोर्ट साइज फोटो के साथ पटाखा विक्रेता द्वारा क्रय किये गये पटाखों का केश मेमो तथा लाइसेंस फीस 500 रुपये का विस्फोटक अधिनियम के अंतर्गत जमा की गयी चालान की प्रति के साथ देना अनिवार्य होगा। पुराने लाइसेंस धारियों को प्राथमिकता दी जायेगी।

samachar

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 में किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.