(ब्यूरो कार्यालय)
सिवनी (साई)। मध्य प्रदेश राज्य सहकारी अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम द्वारा जिला अंत्यावसायी सहकारी विकास समिति मर्यादित कलेक्टर परिसर सिवनी द्वारा अनुसूचित जाति वर्ग के युवा, युवतियों से मुख्यमंत्री युवा उदयमी योजना तक के अधिकाधिक हितग्राहियों को लाभ पहुंचाने हेतु वर्ष 2019-20 हेतु योजना संचालित है।
इसमें मुख्यमंत्री युवा उधमी योजना में अब हितग्राही को परियोजना लागत 10 लाख से 50 लाख तक की राषि मिलेगी। इसमें हितग्राहियो की उम्र 18 से 40 वर्ष होना चाहिये। आवेदक, आवेदिका को 10 वी उत्तीर्ण होना चाहिये। उद्योग विनिर्माण सेवा और व्यवसाय से संबंधित सभी प्रकार की परियोजना, कृषि आधारित परियोजनायें, एग्रो प्रोसेसिंग, फुड प्रोसेसिंग, कोल्ड स्टारेज, मिल्क प्रोसेसिंग, केटल फीड, पोल्ट्री फीड, फिश फीड, कस्टम हायरिंग सेंटर, वेजीटेबल डीहाईड्रेशन, टिश्यू कल्चर, कैटल फीड, दालमिल, राईस मिल, आईल मिल, फ्लोर मिल, बेकरी, मसाला निर्माण, सीड ग्रेडिंग, सार्टिग और अन्य कृषि आधारित अनुशांगिक परियोजनाओं को प्राथमिकता दी जायेगी।
योजना का क्रियान्वयन जिला अंत्यावसायी सहकारी विकास समिति मर्यादित सिवनी द्वारा किया जायेगा। योग्य अनुसूचित जाति वर्ग के कृषको एवं उनके आश्रित परिवार के सदस्यों से ऋण आवेदन पत्र 10 अक्टूबर तक विभागीय वेब साईट के माध्यम से आमंत्रित किये जायेंगे।