अधूरे पड़े हैं विधायक निधि के स्वीकृत कार्य

 

 

धूप से बचने छाँव तलाश रहे लोग

(संतोष बर्मन)

घंसौर (साई)। लखनादौन विधान सभा के अंतर्गत विधायक निधि के अनेक काम अधूरे पड़े हैं। इन कामों को पूरा कराने में विधायक योगेंद्र सिंह किसी तरह की दिलचस्पी नहीं ले रहे हैं।

लखनादौन विधान सभा क्षेत्र के विधायक योगेंद्र सिंह के द्वारा ग्राम पंचायत घंसौर में लगभग एक वर्ष पूर्व लोगों की सुविधा हेतु अलग – अलग स्थानों पर लोगों को धूप से बचाने के लिये पाँच लाख रूपये की राशि से तीन शेड बनाने की स्वीकृति दी गयी थी। ये आज भी नहीं बन पाये हैं।

प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त निर्माण कार्य कराने हेतु एजेंसी ग्राम पंचायत घंसौर को निर्धारित किया गया था। तकनीकी एवं प्रशासकीय स्वीकृति के उपरांत निर्माण कार्य प्रारंभ हो गया। इसके तहत शांति धाम में शेड निर्माण करने हेतु 02 लाख 40 हजार रूपये, न्यायालय परिसर में शेड निर्माण हेतु 01 लाख 80 हजार रूपये एवं अर्जीनवीसों के बैठने के स्थान पर शेड निर्माण के लिये 80 हजार रूपये की स्वीकृति विधायक निधि से उनके द्वारा दी गयी थी।

बताया जाता है कि इन तीनों स्थानों पर लगभग 06 माह पूर्व फाउंडेशन तैयार कर दिया गया है एवं इसके लिये लगभग दो लाख रूपये का भुगतान भी किया जा चुका है। इसके बाद पिछले छः माहों से इसका काम पूरी तरह बंद ही पड़ा हुआ है, जिसके चलते लोग भीषण गर्मी से बचने छाँव की तलाश करते दिख जाते हैं।

samachar

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 में किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.