(ब्यूरो कार्यालय)
सिवनी (साई)। असत्य पर सत्य की जीत का प्रतीक विजया दशमी पर्व के उपलक्ष्य में 08 अक्टूबर को प्रातः 11 बजे छोटी पुलिस लाईन स्थित रवि शेखर सिंह बैस के निवास पर राजपूत क्षत्रिय सभा जिला ईकाई सिवनी द्वारा राजपूताना पर परंपरा अनुसार शस्त्र पूजन का आयोजन किया गया है।
संगठन के मीडिया प्रभारी संजय सिंह द्वारा जारी विज्ञप्ति में संगठन के अध्यक्ष अरविंद सिंह राजपूत ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि शस्त्र पूजन बाद संगठन की वार्षिक गतिविधियों पर चर्चा की जाकर आने वर्ष के कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार की जायेगी। श्री राजपूत ने नगर के साथ ही जिले के समस्त राजपूत क्षत्रिय समाज खासकर युवा वर्ग से शस्त्र पूजन कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थिति की अपील की है।
उन्होंने जिला संगठन के पदाधिकारियों एवं खासकर कार्यकारिणी सदस्यों से अनिवार्य रूप से उपस्थिति की अपील की है।

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं.
अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.