सबक लेकर किये इंतजाम

 

(फैयाज खान)

सिवनी (साई)। मंगलवार को दशहरा पर छपारा नगर में पहुँचने वाले दूरस्थ ग्रामों के ग्रामीणों एवं स्थानीय श्रद्धालुओं के लिये विभिन्न जगह भोजन प्रसाद की व्यवस्था की गयी है। इनमें श्रीसाईं बाबा विशाल भण्डारा गर्ल्स स्कूल के सामने एवं दूसरा सर्वधर्म भण्डारा समिति बीटीआई स्कूल पेट्रोल पंप के पास में रखे गये हैं।

इसके अलावा अनेकों जगह भण्डारा प्रसाद वितरित किये जाने की व्यवस्था की गयी है। वहीं वर्षों से क्षेत्र एवं प्रदेश में प्रख्यात दंगल जो दशहरा के दूसरे दिन आयोजित किया जाता है, नौ अक्टूबर को दोपहर से पुल घाट मैदान पर महाराणा प्रताप दंगल समिति के द्वारा विशाल ईनामी दंगल का आयोजन किया गया है।

पुलिस के द्वारा यातायात को सुव्यवस्थित ढंग से सुचारू बनाये रखने के लिये बड़े वाहनों की आवाजाही मुख्य बाज़ार में बंद की गयी है। साथ ही नगर के मुख्य मार्ग को छोड़कर शंकर मढ़िया से अस्पताल की ओर एवं तकिया वार्ड से जैन मंदिर को जाने वाले रास्तों को सभी प्रकार वाहनों के लिये प्रवेश बंद किया गया है। बताया जाता है कि दो साल पहले एक हादसे में एक महिला की मौत हो गयी थी, जिसके बाद से प्रशासन हर साल सावधानी बरत रहा है।