माता महाकाली को चढ़ाया 56 भोग

 

 

(ब्यूरो कार्यालय)

सिवनी (साई)। कटंगी रोड स्थित माता महाकाली मंदिर में सोमवार को शारदेय नवरात्र पर्व की नवमीं तिथि पर माता महाकाली को 56 भोग अर्पित किया गया।

मंदिर के पुजारी आचार्य दिलीप कुमार शुक्ला द्वारा विधि विधान से पूजा अर्चना कर माता महाकाली की महाआरती उतारी गयी, माता महाकाली को 56 भोग मंदिर में आने वाले महाकाली के युवा भक्तों द्वारा चढ़ाया गया। दोपहर साढ़े 12 बजे मंदिर में स्थापित 335 ज्योति कलशों की भव्य शोभायात्रा निकाली गयी जो देखते ही बन रही थी। मठ मंदिर में ज्योति कलशों के विसर्जन के उपरांत मंदिर में कन्या भोज कराकर महाप्रसाद का वितरण किया गया। इसमें जिसमें बड़ी तादाद में श्रद्धालुजनों ने भण्डारा प्रसाद ग्रहण किया।