(ब्यूरो कार्यालय)
सिवनी (साई)। लोकसभा चुनावों हेतु मध्य प्रदेश काँग्रेस कमेटी (पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ) के अध्यक्ष एवं राज्यसभा सदस्य राजमणि पटेल ने प्रदेश की सभी 29 सीटों के लिए प्रभारी नियुक्त कर दिए हैं।
इसी तारतम्म में बालाघाट लोकसभा के प्रभारी के रूप में पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं विधान सभा सिवनी के प्रत्याशी रहे मोहन चंदेल सिंह को नियुक्त किया गया है। श्री पटेल ने सभी प्रभारियों से सभी काँग्रेसी सदस्यों को साथ लेकर पार्टी को जीताने की अपील की है।