बलारपुर सचिव का रोका जाए तबादला

 

(ब्यूरो कार्यालय)

सिवनी (साई)। ग्राम पंचायत बलारपुर में वर्ष 2018 में पदस्थ हुए सचिव सियाराम डहेरिया का स्थानांतरण रोके जाने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने बड़ी संख्या में कलेक्ट्रेट पहुंचकर ज्ञापन सौंपा है।

इसमें सचिव को वापस बलारपुर पंचायत में पदस्थ किए जाने की मांग की है। ज्ञापन में ग्रामीणों ने बताया कि जब से सियाराम डहेरिया बलारपुर पंचायत में पदस्थ हुए तब से इनका कार्यकाल सराहनीय रहा। इनकी पंचायत से अभी तक किसी भी प्रकार की शिकवा शिकायत नहीं हुई।

ग्रामीणों ने बताया कि गत दिनों डहेरिया का स्थानांतरण जनपद पंचायत लखनादौन की ग्राम पंचायत बाम्हनवाड़ा कर दिया गया है। 06 माह में तीन बार स्थानांतरण किए जाने की बात किसी की समझ में नहीं आ रही। ग्रामीणों ने सचिव सियाराम डहेरिया को वापस ग्राम पंचायत बलारपुर में पदस्थ किए जाने की मांग की है। ज्ञापन सौंपने पहुंचे ग्रामीणों में लेखराम, मंगल, राकेश, विनय कुमार आदि शामिल थे।

samachar

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 में किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.