बाईक आपस में टकरायीं, 03 घायल

 

(अपराध ब्यूरो)

सिवनी (साई)। बाईक पर सवार होकर अपनी बहन के यहाँ रिश्तेदारी में जा रहा एक शख्स तब घायल हो गया जब उसकी भिड़ंत दूसरी बाईक से हो गयी। इस दुर्घटना में दोनों बाईक के तीन सवार घायल हुए हैं।

दुर्घटना के संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार धनौरा थाना के अंतर्गत आने वाले ग्राम भसूड़ा पिपरिया निवासी नोबत (45) पिता मेहतर सिंह उईके मंगलवार 19 मार्च को, बाईक क्रमाँक एमपी 20 एमएन 1892 पर सवार होकर अपनी बहन के घर रिश्तेदारी में जाने के लिये निकले थे।

बताया जाता है कि उसी दौरान ग्राम साजपानी के समीप उनकी भिड़ंत एक अन्य बाईक क्रमाँक एमपी 50 एमजे 9321 पर सवार ग्राम दोंदावाड़ा निवासी प्रमोद (21) पिता पिता चमरू बंजारा और उनके पिता चमरू लाल पिता डल्लू से हो गयी। शाम लगभग चार बजे घटित उक्त सड़क हादसे में बाईक पर सवार नोबत, प्रमोद और चमरू गंभीर रूप से घायल हो गये।

तीनों घायलों को 108 एंबूलेंस की सहायता से धनौरा स्थित स्वास्थ्य केन्द्र पहुँचाया गया जहाँ प्रमोद की मौत हो गयी। इस दुर्घटना में घायल हुए नोबत और चमरू की गंभीर अवस्था को देखते हुए चिकित्सक के द्वारा उन्हें जिला चिकित्सालय सिवनी रेफर कर दिया गया जहाँ उनका उपचार किया जा रहा है।