(अपराध ब्यूरो)
सिवनी (साई)। नागपुर रोड स्थित बम्हनी गाँव के समीप मंगलवार 04 जून की रात लगभग पौने आठ बजे जेसीबी से टकराये बाईक सवारों को पीछे से आ रही कार के ड्राईवर ने टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में दो बाईक सवार व कार में सवार एक महिला व पुरूष घायल हो गये। घायलों को उपचार के लिये जिला अस्पताल में भर्त्ती कराया गया है।
दुर्घटना के संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार गोपालगंज निवासी सालिगराम (28) पिता राम प्रसाद अपने साथी आनंद (19) पिता प्रकाश के साथ बाईक पर सवार होकर सिवनी से गोपालगंज की ओर जा रहे थे। इसी दौरान रात लगभग पौने आठ बजे बम्हनी गाँव के पास सामने से आ रही जेसीबी से उनकी बाईक टकरा गयी। बताया जाता है कि तभी पीछे से आ रही कार भी उनकी बाईक से टकरा गयी। इस हादसे में बाईक सवार सालिगराम, आनंद व कार में सवार चंदू (45) व महिला संजू (30) घायल हो गये। कार सवार महिला – पुरूष नागपुर निवासी बताये जा रहे हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर जाँच में ले लिया है।