(अपराध ब्यूरो)
सिवनी (साई)। पलारी चौकी क्षेत्र में घटित एक सड़क हादसे में बोलेरो वाहन की टक्कर से बाईक सवार दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गयी।
दुर्घटना के संबंध में पुलिस सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार छपारा थाना के अंतर्गत आने वाले ग्राम पायली निवासी रमेश (25) पिता देवीलाल परते और घनश्याम (32) पिता रामफल परते बाईक पर सवार होकर ग्राम खापा से अपने घर की ओर मंगलवार 07 मई को लौट रहे थे।
बताया जाता है कि उसी दौरान खापा और पायली के बीच सामने से आ रहे सफेद रंग के बोलेरो वाहन क्रमाँक एमपी 22 टी 7098 ने उनकी बाईक को टक्कर मार दी। यह टक्कर इतनी जबर्दस्त थी कि बाईक पर सवार रमेश और घनश्याम ने दुर्घटना स्थल पर ही दम तोड़ दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार की शाम लगभग साढ़े छः बजे घटित इसी सड़क दुर्घटना में घायल हुए बोलेरो वाहन के चालक सिवनी के शास्त्री वार्ड निवासी भरत लाल (55) पिता मोहन लाल हरिनखेड़े का उपचार जिला चिकित्सालय में किया जा रहा है।

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं.
अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.