(ब्यूरो कार्यालय)
सिवनी (साई)। भाजपा के मध्य प्रदेश के चुनाव प्रभारी एवं उत्तर प्रदेश के परिवहन मंत्री स्वतंत्र देव सिंह अपने दो दिवसीय प्रवास के तहत 15 मार्च एवं 16 मार्च को बालाघाट लोकसभा क्षेत्र में आने वाली सभी आठों विधान सभा क्षेत्रों के साथ ही मण्डला संसदीय क्षेत्र में सिवनी जिले में आने वाली लखनादौन एवं केवलारी विधानसभा के कार्यकर्त्ताओं की बैठक लेंगे।
उक्त आशय की जानकारी संसदीय क्षेत्र के चुनाव संयोजक नरेश दिवाकर द्वारा दी गयी है। भाजपा जिलाध्यक्ष प्रेम तिवारी एवं नरेश दिवाकर द्वारा बताया गया है कि इन बैठकों में आमंत्रित एवं अपेक्षित कार्यकर्त्ताओं को बैठक की सूचना दी जायेगी। भाजपा मीडिया प्रभारी श्रीकांत अग्रवाल ने बताया कि बैठक में श्री दिवाकर के साथ ही भाजपा जिलाध्यक्ष प्रेम तिवारी भी उपस्थित रहेंगे।
कार्यक्रम के अनुसार स्वतंत्र देव सिंह 15 मार्च को प्रातः 11 बजे लखनादौन विधान सभा, दोपहर 02 बजे सिवनी में सिवनी एवं केवलारी विधान सभा क्षेत्र की संयुक्त बैठक लेंगे। वे शाम साढ़े 03 बजे बरघाट विधान सभा की बैठक लेंगे।