(ब्यूरो कार्यालय)
सिवनी (साई)। प्रदेश में निकम्मी काँग्रेस सरकार के कुशासन की पोल खोलने के लिये जिला भाजपा द्वारा बुधवार 11 सितंबर को घण्टा नाद आंदोलन किया जायेगा। इसके तहत भाजपा कार्यकर्त्ता जिला कलेक्ट्रेट का घेराव कर इस कुंभ करणी सरकार को अपने वायदे पूरे करने के लिये जगायेंगे।
उक्त आशय की बात कहते हुए भाजपा जिलाध्यक्ष प्रेम तिवारी ने आगे कहा कि 11 सितंबर को दोपहर 12 बजे भाजपा कार्यालय से भाजपा के वरिष्ठ नेताओं, जन प्रतिनिधियों, पदाधिकारियों और कार्यकर्त्ताओं की रैली ढोल, नगाड़ों, मंजीरांे, घण्टाध्वनी के साथ शंखनाद करते हुए जिला कलेक्ट्रेट पहुँचेगी।
भाजपा मीडिया प्रभारी श्रीकांत अग्रवाल ने बताया कि प्रदेश में कमल नाथ सरकार भ्रष्टाचार में मस्त है और प्रदेश की जनता इनके काले कारनामों तथा कुशासन से त्रस्त है। प्रदेश में अराजकता का बोलबाला है। जनहित को ताक पर रख दिया गया है। अपराधियों को शासकीय ठेके दिये जा रहे हैं।
उन्होंने बताया कि तबादला उद्योग चलाकर काँग्रेसी नेता अपनी जेब गर्म कर रहे हैं। यह सरकार अपने वायदों को भूलकर खतरनाक इरादों को पूरा कर रही है। काँग्रेस के नेता आपसी गुटबाजी में बयानों की तलवार भांज रहे हैं। बेरोजगारों की पीठ में छुरा भोंक दिया गया है।
उन्होंने आगे कहा कि किसान त्राहि त्राहि कर रहा है। मुख्यमंत्री कमल नाथ आराम फरमा रहे हैं। सरकार को न किसानों की सुध है न पीड़ित, प्रताड़ित, शोषित, वंचितों की परवाह है। ऐसे में इस सरकार को अपने वायदों को याद दिलाने के लिये भाजपा द्वारा प्रदेश स्तर पर घण्टानाद कार्यक्रम आयोजित किया गया है।
इस कार्यक्रम में सभी कार्यकर्त्ताओं से अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होने का आग्रह भाजपा जिला अध्यक्ष प्रेम तिवारी, सांसद डॉ.ढाल सिंह बिसेन, पूर्व सांसद श्रीमति नीता पटेरिया, केवलारी विधायक राकेश पाल सिंह, सिवनी विधायक दिनेश राय, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमति मीना बिसेन, पूर्व विधायक कमल मर्सकोले, नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमति आरती शुक्ला, पूर्व जिला अध्यक्ष वेद सिंह ठाकुर, सुदर्शन बाझल, सुजीत जैन, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष राजेश त्रिवेदी सहित पार्टी के सभी वरिष्ठ नेताओं जन प्रतिनिधियों पदाधिकारियों द्वारा की गयी है।
समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 में किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.