रिक्शॉ चालक का शव मिला

 

(अपराध ब्यूरो)

सिवनी (साई)। सिवनी में नागपुर रोड पर एक रिक्शॉ चालक का शव मिला है। शव को फिलहाल मरचुरी में रखवाया गया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार सिवनी में बुधवार 13 मार्च की शाम लगभग चार बजे, नागपुर रोड पर स्थित बंधन बैंक के समीप एक रिक्शॉ चालक का शव पाये जाने पर इसकी सूचना पुलिस को दी गयी। शव को फिलहाल मरचुरी में रखवाया गया है जिसकी शिनाख्त करवाये जाने के प्रयास किये जा रहे हैं।