बस का हेल्पर हुआ बस से घायल

 

(अपराध ब्यूरो)

सिवनी (साई)। सिवनी के बस स्थानक पर एक हेल्पर बस के नीचे आने के कारण गंभीर रूप से घायल हो गया।

पुलिस सूत्रों ने जानकारी देते हुए बताया कि कान्हीवाड़ा थाना के अंतर्गत आने वाले ग्राम कामता निवासी संदीप (22) पिता लक्ष्मण भलावी, बस में हेल्पर का काम करता है। सिवनी के निजि बस स्थानक क्षेत्र में रविवार 29 सितंबर की सुबह लगभग साढ़े दस बजे संदीप, सत्यम ट्रैवल्स की बस क्रमाँक एमपी 22पी 0186 के टायर के नीचे आने के कारण बुरी तरह घायल हो गया।

घायल संदीप को तत्काल जिला चिकित्सालय ले जाकर दाखिल करवाया गया जहाँ उसका उपचार किया जा रहा है।