खेतों में भर रहा नहर का पानी

 

(ब्यूरो कार्यालय)

सिवनी (साई)। पेंच व्यापवर्तन परियोजना की मुख्य दाई केनाल कारीरात भंडारपुर के बीच नहर का पानी खेतों में जाने की बातें किसानों ने बताई है।

जनपद पंचायत सिवनी के ग्राम फुलारा-मड़वा से हथनापुर के बीच वैनगंगा नदी के ऊपर से पानी बहने से दोनों तरफ से आवागमन पूरी तरह से बंद हो गया। ग्रामवासियों ने बताया कि गुरुवार को दोपहर तीन बजे से पुल के ऊपर से पानी बहने लगा। पुल के ऊपर पानी बहने से दोनों तरफ का आवागमन पूरी तरह से ठप हो गया। लगभग नौ घण्टे बाद रात्रि लगभग 12 बजे पुल से पानी उतरा।

नहर का पानी खेतों में घुसा : पेंच व्यापवर्तन परियोजना की मुख्य दाई केनाल कारीरात भंडारपुर के बीच स्थित नहर का पानी आसपास के कई खेतों में जा घुसा। ग्राम भंडारपुर के कृषक गोपाल पटेल, शिवनंदन, प्रदीप सनोडिय़ा, ईश्वरी पटेल, भरतराम पटेल, जिले सिंग, देवीसिंग पटेल, नरेश पटेल, महताप सनोडिय़ा सहित दर्जनों किसानों के खेतों में मुख्य नहर के पानी से लबालब भर गए। साथ ही किसानों का आवागमन अवरुद्ध हो गया। प्रभावित किसानों के मुख्य स्थल पर पहुंचे किसान संघर्ष समिति के नेता डॉ. राजकुमार सनोडिय़ा, कृष्ण कुमार ठाकुर, अर्जुन सिह सनोडिय़ा, प्रदीप भाई, जीवन सिंह, मोहित, बलराम पटेल, ईश्वरी, केसरी आदि किसानों ने बताया कि नहर क्षतिग्रस्त होने से लगातार बारिश के चलते नहर का पानी खेतों में चला गया है। इससे फसलों को नुकसान होना बताया जा रहा है।