(ब्यूरो कार्यालय)
सिवनी (साई)। विकास खण्ड सिवनी अंतर्गत ग्राम पंचायत कोहका से सुकरी मार्ग का निर्माण लगभग एक साल पहले हो चुका है लेकिन सड़क किनारे न तो नाली का निर्माण कार्य किया गया है और न ही पटरी बनायी गयी है जिसके चलते घरों के सामने गंदा पानी जमा हो रहा है और गंदगी फैल रही है।
ग्रामवासियों ने इस मामले में कलेक्टर से माँग की है कि जाँच कराकर सड़क निर्माण कार्य में लापरवाही बरतने वालों के खिलाफ कार्यवाही की जाये। ग्राम वासियों में शामिल संजय सनोडिया, सकल सनोडिया, हृदयराम सनोडिया, पप्पू सनोडिया, दम्मू सनोडिया, चतरु, मुन्ना सनोडिया आदि ने बताया कि कोहका से सुकरी मार्ग पर गाँव में सीसी रोड बनायी गयी है लेकिन सड़क के दोनों किनारों पर पक्की नाली का निर्माण कार्य नहीं किया गया है।
उन्होंने बताया कि वहीं सड़क किनारे ऊगी घास झाड़ियों की कटाई भी नहीं की गयी है। रेनकट्स में सुधार, शोल्डर का संधारण नहीं किया गया है। सड़क किनारे घरों से निकलने वाला पानी स्थान – स्थान पर एकत्रित हो रहा है। इसके चलते कीचड़ उत्पन्न हो रहा है और मच्छरों व दुर्गंध के चलते लोगों के स्वास्थ्य पर विपरीत असर पड़ रहा है। ग्राम वासियों ने व्यवस्था बनाये जाने की माँग की है।
उक्त सड़क प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजनांतर्गत है, इसमें वे कुछ नहीं कर सकते हैं.
सावित्री बेलवंशी, सरपंच,
ग्राम पंचायत कोहका.