(ब्यूरो कार्यालय)
सिवनी (साई)। मंगलवार 24 सितंबर को शासकीय कन्या महाविद्यालय में एनएसएस दिवस मनाया गया जिसमें एनएसएस प्रभारी डॉ.अर्चना चंदेल एवं कल्पना इंगले, डॉ.एस.आर. नावगें ने माँ सरस्वती का पूजन कर शुभारंभ किया। कु.निवेदिता नाग द्वारा सरस्वती वंदना का गायन किया गया।
डॉ.अर्चना चंदेल एनएसएस प्रभारी ने अपने उदबोधन में रासेयो के लक्ष्य उद्देश्य एवं उनके कर्त्तव्य पर छात्राओं को बताया। उन्होंने अपने उद्बोधन में आगे कहा कि एनएसएस द्वारा महाविद्यालय से लेकर राष्ट्रीय स्तर तक की गतिविधियों की जानकारियां दीं। 2015 से 18 तक गुलशन उईके, आकांक्षा कुल्हाड़े, प्रेमलता तिलंके तथा कु.आरती साहू, सुष्मिता भास्कर ने राज्य स्तरीय शिविर में भाग लिया है। आरती साहू ने राष्ट्रीय स्तर एनएसएस शिविर भोपाल में भाग लिया।
लक्ष्य गीत कु.गुलशन उइके, रश्मि सूर्यवंशी, रूकैया अंजुम, पुष्पा डहेरिया, मुस्कान चौहान, रीना डहेरिया, खुशबू राकेश्वर, भारती सराठे द्वारा किया गया। कुमारी निवेदिता नाग, वैशाली सूर्यवंशी, आशनी डहेरिया, रेशमी सनोडिया ने गोंडी नृत्य लोक नृत्य, देशभक्ति नृत्य प्रस्तुत किये।
छात्राओं ने नाटक एवं लोकगीत देशभक्ति गीत शानदार गाये। इस अवसर पर बड़ी संख्या में छात्राएं उपस्थित रहीं। श्रीमति कल्पना इंगले, हेमराज नागवंशी आदि उपस्थित रहे। डी.पी. ग्वालवंशी जिला समन्वयक के मार्गदर्शन में कार्यक्रम गरिमामय वातावरण में संपन्न हुआ।
समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 में किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.