पीजी कॉलेज में अनियमितता की हुई शिकायत

 

(ब्यूरो कार्यालय)

सिवनी (साई)। सी.एम. हेल्पलाईन में शिकायतकर्त्ता ने शिकायत दर्ज करायी है कि कोतवाली थाना सिवनी में प्रथम सूचना रिपोर्ट नहीं लिखी जा रही है।

शिकायतकर्त्ता शंकर माखीजा ने 24 सितंबर को सी.एम.हेल्प लाईन में शिकायत दर्ज करायी कि उनके द्वारा कोतवाली थाने में आवेदन दिये दो माह से अधिक समय हो गया है किन्तु उनकी शिकायत दर्ज नहीं की जा रही है। उनके द्वारा पीजी कॉलेज में अनियमितता करने वाले सनोडिया, एस.पी.सिंग, अनिल कुमार दीक्षित, डी.पी.ग्वालवंशी, सतीश कुमार चिले के खिलाफ प्रथम सूचना रिपोर्ट नहीं लिखी जा रही है और पुलिस द्वारा कॉलेज के मामले को दबाया जा रहा है। उन्होंने सी.एम.हेल्प लाईन से उनकी शिकायत का निराकरण कर दोषियों के खिलाफ एफ.आई.आर. दर्ज करने की माँग की गयी है।