ग्रीष्मकालीन खेल शिविर का लुत्फ उठा रहे बच्चे

 

(फैयाज खान)

छपारा (साई)। खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा आयोजित ग्रीष्म कालीन खेल प्रशिक्षण शिविर का आयोजन स्थानीय उत्कृष्ट विद्यालय के मैदान में गत एक मई से आरंभ किया गया है।

इस शिविर में सुबह और शाम को नगर के प्रतिभावान बच्चे अच्छी खासी संख्या में पहुँच रहे हैं और खेलों का आनंद उठा रहे हैं। वैसे भी वर्तमान समय में मैदानी खेलों से बच्चों का नाता टूट सा गया नजर आत है, ज्यादातर बच्चे मोबाईल और कम्प्यूटर में ही गेम खेलते नजर आते हैं।

खेल एवं युवा कल्याण विभाग के द्वारा आयोजित इस ग्रीष्म कालीन खेल प्रशिक्षण शिविर उन बच्चों के लिये मील का पत्थर साबित हो रहा है जो मैदानी खेलों में रुचि रखते हैं। इससे खेल के साथ ही साथ अपनी छुपी हुई प्रतिभा को निखारने के मौके मिलते हैं और एक बढ़ते हुए खिलाड़ी का शरीर भी मजबूत होता है।

samachar

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं. अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.