(ब्यूरो कार्यालय)
धनौरा (साई)। लोकसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत को बढ़ाने के लिये निर्वाचन आयोग के निर्देश के अनुसार तहसील धनौरा अंतर्गत मतदान केंद्र मढ़देवरी में चौपाल कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
चौपाल में तहसीलदार संजय बारस्कर ने मतदाताओं को मतदान की शपथ दिलायी। सभी को मतदान करने के लिये प्रेरित किया गया। बीआरसी ने कहा कि अधिक से अधिक संख्या में मतदान कर देश को मजबूत बनायें और मतदान के दिन सारे काम छोड़ दें। उन्होंने सबसे पहले वोट दें जैसे नारे भी लगवाये।
कार्यक्रम का आयोजन जन शिक्षक नीलेश जैन ने किया। बीएलओ पीतम यादव, राज कुमार चौहान, सुमत लाल परते, राजेन्द्र बिसेन, सीता राम धुर्वे व बलदेव यादव रोजगार सहायक ने मतदाता जागरूकता गीत के माध्यम से लोगों को जागरूक किया। चौपाल कार्यक्रम में ईवीएम मशीन का प्रदर्शन भी किया गया। साथ ही नवीन मतदाताओं को मशीन से अवगत कराया गया।
कार्यक्रम में बीआरसी प्रकाश ठाकुर, निर्वाचन पर्यवेक्षक विजय उपाध्याय, खण्ड पंचायत अधिकारी, पंचायत समन्वय अधिकारी, पटवारी व राम सेवक कोरी और शेर सिंह पटेल, स्कूल प्रधान पाठक मढ़देवरी सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं.
अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.