पालिका की अनुपम पहल ऑनलाईन भुगतान की सुविधा
(ब्यूरो कार्यालय)
सिवनी (साई)। नगर पालिका परिषद के द्वारा नागरिकों को जलकर एवं संपत्ति टैक्स जमा करने के लिये ऑनलाईन सुविधा उनके ही वार्डाे में उपलब्ध करवायी जा रही है।
इसी क्रम में प्रभारी सीएमओ गजेन्द्र पाण्डे एवं आजीविका मिशन से जुड़े राकेश शर्मा एवं प्रवीण तिवारी के मार्गदर्शन में भाजपा कार्यालय के बाजू में पण्डाल लगाकर लोगों को जागरूक किया गया।
इस संबंध में आजीविका मिशन के प्रमुख राकेश शर्मा ने बताया कि इस शिविर का उद्देश्य जहाँ शासन की योजनाओं का लोग अधिक से अधिक लाभ लें वहीं दूसरी ओर प्रदेश सरकार की यही मंशा है कि लोग समय पर टैक्स जमा कर सकें जिससे नगर के विकास में गति आ सके।
इसी तारतम्य में प्रवीण तिवारी ने बताया कि शहरी नागरिक सेवाएं अब घर बैठें पायें। शहर सरकार आपके द्वार अभियान की यह पहल है जिसके माध्यम से समस्त शहरी नागरिक सेवाएं अब एक ही पोर्टल एक पर उपलब्ध होंगी, जिससे लोगों को नगर पालिका के चक्कर नहीं काटना पड़ेगा। साथ ही नगर पालिका संबंधी समस्याओं का निराकरण भी समय पर हो सकेगा।