स्वच्छता पखवाड़े में जनशिक्षको ने की साफ-सफाई

 

 

(ब्यूरो कार्यालय)

छपार (साई)। आदिवासी विकासखण्ड छपारा के अंतर्गत आने वाले जनशिक्षा केंद्र बीजादेवरी में शालाओं की सघन मानिटरिंग की जा रही है। जिसके तहत विधालय और कैम्पस में आने वाले शौचालय की साफ सफाई की गयी। साथ ही दक्षता उन्नयन के बूस्टर कार्यक्रम के क्रियान्वयन, लर्निंग आउट कम्स गतिविधि आधारित अध्यापन पर विशेष जोर दिया जा रहा है।

सोमवार को जनशिक्षा केंद्र के दोनों जनशिक्षकों द्वारा लगभग सभी स्कूलों की जाँच की गयी जिसमें प्राथमिक शाला खैरनरा, पीपरढाना, दिघोरी माध्यमिक शाला पीपरढाना की मानिटरिंग की गयी। जिसमें प्राथमिक, माध्यमिक शाला पीपरढाना के शाला परिसर और शौचालय की सफाई न पाये जाने पर जनशिक्षक आर.के डेहरिया और जनशिक्षक सतीश इरपाची ने माध्यमिक शाला पीपरढाना के स्वम सेवी अथिति,बच्चों के साथ मिलकर वहाँ की सफाई कर शिक्षकों के लिये एक मिसाल पेश की।