किसानों को उनके उत्‍पाद का उचित मूल्‍य मिले इस दिशा में कार्य करें अधिकारी-कलेक्‍टर

(ब्यूरो कार्यालय)

सिवनी (साई)। किसानों को उनके उत्पादन का उचित मूल्य प्राप्त हो, प्रत्येक कृषि उत्पाद की मांग  वाले बाजार तक सुगम पहुँच हो। इस उद्देश्य से सभी सम्बंधित विभाग कार्य करें।सभी विभाग शासन की हितग्राहीमुलक योजना से पात्र किसान को ऋण एवं अनुदान राशि से लाभान्वित करने के अतिरिक्‍त किसानों के उत्पाद को बेहतर बाजार उपलब्ध कराने की दिशा  में कार्य करें। यह निर्देश कलेक्टर सुश्री जैन ने मंगलवार 10 दिसम्बर को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित हुई कृषि सम्बंधी विभागों की बैठक में सभी अधिकारियों को दिये।

कलेक्टर सुश्री जैन ने जिलें के कृषि, उद्यानिकी के साथ ही पशुपालन को बढ़ावा देने के लिए माइक्रो स्तर पर कार्य करने के निर्देश दिये। उन्होंने जिलें के क्षेत्र विशेष के उत्पादों को पहचान देने एवं उत्पादक किसानों को उचित मूल्य देने के लिए जीआईएस तकनीकी का उपयोग करने के निर्देश दिये। कलेक्टर सुश्री जैन ने कृषि, उद्यानिकी एवं पशुपालन विभाग के अधिकारियों को फसल   विशेष, दुग्ध उत्पादों के साथ ही प्रगतिशील कृषको एवं पशुपालन का डाटा उपलब्ध कराने के निर्देश दिये। उन्होंने सभी अधिकारियों को सभी शासकीय एवं निजी संसाधानों के साथ ही एफपीओ और उनके उत्पादों को भी ऑनलाइन डाटा उपलब्‍ध कराने के निर्देश दिए हैं ताकि न केवल जिले बल्‍की प्रदेश-देश के क्रेता को उत्‍पाद की जानकारी प्राप्‍त हो और उत्‍पादक कृषक एवं पशुपालक को बेहतर मूल्‍य प्राप्‍त हो सके। इसके अतिरिक्‍त कलेक्टर सुश्री जैन ने कृषि एवं उद्यानिकी तथा पशुपालन उत्पादों के  प्रसंस्करण को भी प्रोत्‍साहित करने के निर्देश दिए हैं। उन्‍होंने उद्यानिकी एवं उद्योग विभाग द्वारा संचालित योजनाओं का मैदानी स्‍तर पर प्रचार-प्रसार करने के साथ ही किसानों को प्रोत्‍साहित करने के निर्देश दिए।

कलेक्टर सुश्री जैन ने बैठक में एफपीओ एवं   विभिन्न योजनाओं का लाभ लेकर प्रसंस्करण उत्पादों का भी अवलोकन किया। उन्होने उत्पादों की पैकेजिंग एवं मार्केटिंग को लेकर भी अपना मार्गदर्शन अधिकारियों को दिया।

SAMACHAR AGENCY OF INDIA समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं. अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.