विधायक सीधे रख सकते हैं मुख्यमंत्री के समक्ष माँगें!
(स्पेशल ब्यूरो)
सिवनी (साई)। दूसरी बार विधायक बने दिनेश राय के द्वारा मुख्यमंत्री तक अपने विधान सभा क्षेत्र की बातों को रखने के लिये जिला कलेक्टर का सहारा लेना पड़ रहा है, जबकि विधायक चाहे तो अपनी बात सीधे – सीधे मुख्यमंत्री से कह सकता है। जी हाँ, दिनेश राय के हवाले से जारी विज्ञप्ति अगर सही है तो ऐसा ही हुआ है।
दिनेश राय के हवाले से जारी विज्ञप्ति के अनुसार सिवनी विधान सभा क्षेत्र के अन्तर्गत मेडीकल कॉलेज का निर्माण कार्य, पेंच नहर निर्माण, लालमाटी क्षेत्र में नवीन नहर निर्माण की स्वीकृति, शहरी व ग्रामीण क्षेत्र में पेयजल समस्या का निदान, किसानों को ऋण व खाद बीज उपलब्ध कराये जाने सहित विभिन्न माँगो को लेकर विधायक दिनेश राय मुनमुन द्वारा मुख्य मंत्री कमल नाथ के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया।
विज्ञप्ति के अनुसार सिवनी विधायक दिनेश राय मुनमुन ने शुक्रवार को अपरान्ह प्रदेश के मुख्य मंत्री कमलनाथ के नाम विधान सभा क्षेत्र सिवनी के अन्तर्गत विभिन्न कार्य कराये जाने एवं स्वीकृत किये जाने के संबंध में साैंपे गये ज्ञापन में कहा है कि जिला सिवनी में मेडीकल कॉलेज का निर्माण कार्य रुका हुआ है, उसे शीघ्र प्रारंभ कराया जाये।
विज्ञप्ति के अनुसार कलेक्टर के जरिये भेजे गये ज्ञापन में दिनेश राय ने विधान सभा अंतर्गत पेंच व्यपवर्तन योजना से हो रहे नहर निर्माण कार्य को ठेकेदार द्वारा अधूरा छोड़कर छिन्दवाड़ा जिले में नहर निर्माण का कार्य किया जा रहा है। सिवनी विधान सभा में पेंच नहर का निर्माण कार्य शीघ्र प्रारंभ कराकर पूर्ण कराने की माँग उन्होंने की है।
विज्ञप्ति के अनुसार कलेक्टर के जरिये भेजे ज्ञापन में दिनेश राय ने लालमाटी क्षेत्र में नहर निर्माण कार्य की स्वीकृति के संबंध में शासन स्तर से विधान सभा सत्र के दौरान सदन में पानी नही देने की बात कही गयी थी, किन्तु वर्तमान में छिन्दवाड़ा जिले में 5000 हेक्टेयर नहर निर्माण कार्य की स्वीकृति प्रदान कर दी गयी है जिससे लालमाटी क्षेत्र में पानी नहीं दिया जायेगा, यह जवाब उन्हें दिया गया है।
विज्ञप्ति के अनुसार कलेक्टर के जरिये भेजे ज्ञापन में दिनेश राय ने मुख्यमंत्री से अपील की है कि लालमाटी क्षेत्र में नवीन नहर निर्माण की स्वीकृति प्रदान की जाये, शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल की काफी समस्या व्याप्त है, जिला पंचायत एवं जनपद पंचायत के अधिकारियों द्वारा इन समस्याओं पर ध्यान नहीं दिया जाता है। सिवनी विधान सभा के अन्तर्गत पेयजल समस्या का निराकरण शीघ्र कराया जाये।
विज्ञप्ति के अनुसार कलेक्टर के जरिये भेजे ज्ञापन में दिनेश राय ने कहा कि कृषकजनों को ऋण व खाद बीज उपलब्ध कराने में सहकारी बैंकों एवं सोसायटी के अधिकारी, कर्मचारी द्वारा परेशान किया जा रहा है। कृषकजनों को ऋण व खाद बीज शीघ्र उपलब्ध कराये जाने हेतु आवश्यक कार्यवाही किये जाने की बात कही गयी है।
विज्ञप्ति के अनुसार कलेक्टर के जरिये भेजे ज्ञापन में दिनेश राय ने सिवनी तहसील के भण्डारपुर ग्राम के निवासी कृषक स्व.संत कुमार पिता माखन लाल सनोडिया के द्वारा फसल विक्रय को लेकर कीटनाशक दवा का सेवन किया गया था, चिकित्सीय उपचार के दौरान नागपुर में इनकी मृत्यु होने पर तत्कालीन जिला कलेक्टर द्वारा 10 लाख रुपये की घोषणा की गयी थी जिसमें से 05 लाख रुपये की राशि प्रदान कर दी गयी है, शेष 05 लाख रुपये राशि तत्काल दिलाये जाने की बात ज्ञापन में कही गयी है।
विज्ञप्ति के अनुसार कलेक्टर के जरिये भेजे ज्ञापन में दिनेश राय ने कहा कि उक्त माँगों के क्रियान्वयन को लेकर लंबे समय से माँग की जा रही है, परन्तु अभी तक शासन द्वारा ध्यान नही दिये जाने के कारण सिवनी विधान सभा क्षेत्र की जनता में भारी जन आक्रोश है, जो कभी भी आन्दोलन का रुप ले सकती है। इसलिये जनहित के इन कार्यों को शीघ्र कराये जाने की बात उनके द्वारा कही गयी हैं।
विज्ञप्ति के अनुसार कलेक्टर के जरिये भेजे ज्ञापन में दिनेश राय ने इसके साथ ही मुख्यमंत्री के नाम जिला कलेक्टर को सौंपे गये ज्ञापन की प्रतिलिपि जिला काँग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राजकुमार खुराना को भी प्रेषित करते हुए शासन स्तर पर उक्त योजनाओं को पूर्ण कराने के लिये उचित कदम उठाये जाने की बात कही गयी है।
समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं.
अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.