शासकीय भूमि पर अतिक्रमण की हुई शिकायत

 

(ब्यूरो कार्यालय)

सिवनी (साई)। कलेक्टर परिसर में मंगलवार को आयोजित जनसुनवाई में आवेदकों की फरियाद तहसीलदार प्रभात मिश्रा ने सुनी। शिकायतों के निराकरण के लिए संबंधित अधिकारियों को समय-सीमा में निस्तारण करने के निर्देश दिए।

ग्राम पंचायत धूमा के ग्रामवासियों ने शासकीय भूमि से अनाधिकृत अतिक्रमणों को तत्काल हटाए जाने से संबंधित आवेदन दिया। सुन्दरलाल ठाकुर निवासी ग्राम लोपा ने ऑनलाइन भूमि रिकॉर्ड सुधार किए जाने, रामकुमार यादव निवासी लखनादौन द्वारा आकाशीय बिजली गिरने से हुई क्षति में उचित राहत राशि दिलवाए जाने। युनुस शाह वार्ड क्रमांक 18 जनता नगर द्वारा बिजली बिल अधिक आने की शिकायत, संगीत दुबे ग्राम सरेखा थाना केवलारी द्वारा भावांतर की राशि दिलाए जाने, मोहम्मद शब्बीर भगतसिंह वार्ड द्वारा गरीबी रेखा का राशन कार्ड बनाए जाने।

घनश्याम ग्राम बम्हनी तह. बरघाट द्वारा डुप्लीकेट ऋण पुस्तिका बनाए जाने सहित 52 आवेदकों की समस्याओं को सुनते हुए समय-सीमा में निराकृत करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए।