(ब्यूरो कार्यालय)
सिवनी (साई)। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के जिला सचिव कामरेड डी डी वासनिक एवं मीडिया प्रभारी कामरेड यीशु प्रकाश ने प्रेस को बताया कि भाकपा सिवनी ने भाकपा सिवनी के उपसचिव, मध्य प्रदेश राज्य परिषद सदस्य एवं मजदूर नेता कामरेड अली एम. आर खान को बालाघाट संसदीय क्षेत्र के लिए उम्मीदवार बनाया है जिन्होंने 08 अप्रैल को बालाघाट जिला निर्वाचन अधिकारी के समक्ष नामांकन प्रस्तुत किया।
भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी ने आरएसएस निर्देशित भाजपा की घोर पूंजीवादी एवं साम्प्रदायिकता फैलाने वाली मोदी के नेतृत्व में चल रही जनविरोधी नीतियों के खिलाफ मजदूरों के पक्ष में कामरेड अली एम आर खान को भाकपा ने अपील की है।
कामरेड अली एम आर खान का नामांकन भरने हेतु बालाघाट कम्युनिस्ट पार्टी के सचिव कामरेड दिनेश रामटेके, बैहर से भाकपा के पूर्व लोकसभा प्रत्याशी कामरेड अशोक मसीह, सिवनी भाकपा जिला सचिव कामरेड डी डी वासनिक, क्रांतिकारी दलित संघर्ष मोर्चा के कामरेड डॉ बी सी ऊके एवं बरघाट के किसान नेता कामरेड तीरथ गजभिए, नामांकन प्रस्तुत करते समय निर्वाचन अधिकारी के समक्ष प्रस्तुत थे।