(ब्यूरो कार्यालय)
सिवनी (साई)। स्वच्छ भारत मिशन अंतर्गत ओ.डी.एफ. की निरंतरता बनाये रखने के लिये जिले के सभी ग्रामों का स्वच्छता आँकलन एवं पूर्व से निर्मित शौचालयों का पुर्नसत्यापन का कार्य किया जाना है।
प्रत्येक ग्रामों में स्वच्छाग्राहियों के द्वारा मोबाईल एप के माध्यम से निरीक्षण कर वास्तविक डाटा एकत्रित कर फोटो ग्राफ अपलोड किया जाना है जिससे शासन को वास्तविक स्थिति का आँकलन कर ओ.डी.एफ. निरंतरता बनाये रखने के लिये विशेष रणनीति तैयार की जा सके। इस हेतु राज्य शासन स्वच्छ एम.पी. एप वर्जन 7.20 अपलोड किया गया है जिसमें जानकारी का संकलन किया जाना है।
जिला पंचायत सिवनी द्वारा कार्य को मूर्त रूप देने के लिये मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सिवनी श्रीमति मंजुषा विक्रांत राय के निर्देशन में संभागीय समन्वयक श्री साश्वत नायक द्वारा एक दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन जिला पंचायत सभाकक्ष में किया गया। इसमें जिला समन्वयक ओमेश्वर सूर्यवंशी, समस्त ब्लॉक समन्वयक स्वच्छ भारत मिशन एवं संकुल सहजकर्त्ता उपस्थित हुए।
जिला पंचायत सिवनी के मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने उक्ताशय की जानकारी देते हुए बताया कि इस दौरान प्रशिक्षण में पोर्टल पर आ रहीं तकनीकी समस्याओं पर विस्तृत गतिविधिवार जानकारियां उपलब्ध करायी गयीं। प्रशिक्षणार्थी द्वारा प्रशिक्षण लेकर ग्राम स्तरीय स्वच्छाग्राही को प्रेरित कर जिले की समस्त ग्राम पंचायतों की जानकारी पोर्टल पर अपलोड की जायेगी, तदोपरांत कार्यशाला का समापन किया गया।
समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं.
अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.