काँग्रेस की रीढ़ को ही भूले काँग्रेसी!

 

 

महिला दिवस पर काँग्रेस ने नहीं किया विमला वर्मा का सम्मान!

(अखिलेश दुबे)

सिवनी (साई)। शुक्रवार 08 मार्च को अंर्तराष्ट्रीय महिला दिवस पर काँग्रेस के द्वारा अपने आधार स्तंभ और वयोवृद्ध नेत्री सुश्री विमला वर्मा को ही बिसार दिया गया। काँग्रेस के जिला स्तर के नेताओं के द्वारा महिला दिवस के अवसर पर विमला वर्मा का स्वागत करना भी मुनासिब नहीं समझा गया।

जिला काँग्रेस कमेटी के द्वारा समय – समय पर जारी की जाने वाली प्रेस विज्ञप्तियों में भी बलिदानी नेताओं के अलावा काँग्रेस के दिवंगत नेताओं की पुण्य तिथि और जयंति मनाने के साथ ही साथ प्रदेश या राष्ट्रीय स्तर पर आने वाले निर्देशों के तहत ही धरना प्रदर्शन आदि का आयोजन किया जाता रहा है।

आश्चर्य जनक रूप से शुक्रवार को महिला दिवस मनाये जाने के संबंध में जिला काँग्रेस कमेटी के द्वारा किसी तरह की विज्ञिप्ति भी जारी नहीं की गयी है। यहाँ तक कि महिला दिवस मनाये जाने के संबंध में भी काँग्रेस के द्वारा किसी तरह की विज्ञप्ति जारी करने से गुरेज ही किया गया है।

सोशल मीडिया पर भी स्थानीय स्तर पर मामले न उठाये जाने को लेकर काँग्रेस के नेताओं को जमकर ट्रोल किया जाता है। इसके बाद भी काँग्रेस के स्थानीय नेताओं के द्वारा जिले की स्थानीय समस्याओं के बारे में लंबे समय से मौन ही साधे रखा गया है।

काँग्रेस के एक नेता ने पहचान उजागर न करने की शर्त पर समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया से चर्चा के दौरान कहा कि जिले की महिला नेत्री सुश्री विमला वर्मा के द्वारा जिले को देश – प्रदेश में पहचान दी गयी है। एक समय था जब सिवनी को सुश्री विमला वर्मा के नाम से पहचाना जाता था।

उक्त नेता ने कहा कि महिला दिवस के मौके पर बरघाट में आयोजित कार्यक्रम में जिले के काँग्रेसी नेता इस कदर मशगूल हो गये कि उन्हें यह भान ही नहीं रहा कि जिला मुख्यालय में सुश्री विमला वर्मा का भी सम्मान उनके द्वारा किया जा सकता था। उक्त नेता ने कहा कि हालांकि सुश्री विमला वर्मा अपने आप में एक सशक्त हस्ताक्षर हैं और उन्हें शायद ही किसी सम्मान की दरकार हो पर काँग्रेस के नेताओं का यह फर्ज था कि वे सुश्री विमला वर्मा का सम्मान करते।

सिवनी के नागरिक इस बात से भली भांति परिचित हैं कि सिवनी का जो विकास दिख रहा है वह सुश्री विमला वर्मा के द्वारा ही दी गयी सौगातें हैं। एशिया का सबसे बड़ा मिट्टी का भीमगढ़ बाँध, सिंचाई विभाग का मुख्य अभियंता कार्यालय, लोक निर्माण विभाग का अधीक्षण यंत्री कार्यालय, आर्युविज्ञान महाविद्यालय की अर्हता वाला जिला चिकित्सालय आदि उनके कार्यकाल की ठोस उपलब्धि के रूप में पहचाना जाता है।