लगातार बिजली कटौती से क्षेत्रवासी हलाकान

 

(ब्यूरो कार्यालय)

पीपरवानी (साई)। लगभग एक पखवाड़े से क्षेत्र में हो रही अघोषित बिजली कटौती से ग्रामीण हलाकान हैं।

ग्रामीणों ने बताया कि पिछले 15 दिनों से आदिवासी बाहुल्य कुरई विकास खण्ड के पीपरवानी क्षेत्र में बिजली कटौती से क्षेत्रवासी परेशान हैं। लोगों का कहना है कि हर 10-15 मिनिट में बिजली की आँख मिचौली चल रही है। पिछले एक महीने में लगभग 20 रातें ग्रामीणों को अंधेरे में बितानी पड़ी हैं।

वहीं, क्षेत्र में बिजली सप्लाई बाधित रहने से राइस मिल मालिकों और डोलोमाइट फैक्ट्री के संचालकों को खासा नुकसान उठाना पड़ रहा है। आम लोगों की मुश्किलें भी बढ़ गयी हैं। क्षेत्र वासियों के मुताबिक शिकायत करने पर बिजली कंपनी के अधिकारी फाल्ट का हवाला दे देते हैं।

SAMACHAR AGENCY OF INDIA समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं. अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.