लगातार बिजली कटौती से क्षेत्रवासी हलाकान

 

(ब्यूरो कार्यालय)

पीपरवानी (साई)। लगभग एक पखवाड़े से क्षेत्र में हो रही अघोषित बिजली कटौती से ग्रामीण हलाकान हैं।

ग्रामीणों ने बताया कि पिछले 15 दिनों से आदिवासी बाहुल्य कुरई विकास खण्ड के पीपरवानी क्षेत्र में बिजली कटौती से क्षेत्रवासी परेशान हैं। लोगों का कहना है कि हर 10-15 मिनिट में बिजली की आँख मिचौली चल रही है। पिछले एक महीने में लगभग 20 रातें ग्रामीणों को अंधेरे में बितानी पड़ी हैं।

वहीं, क्षेत्र में बिजली सप्लाई बाधित रहने से राइस मिल मालिकों और डोलोमाइट फैक्ट्री के संचालकों को खासा नुकसान उठाना पड़ रहा है। आम लोगों की मुश्किलें भी बढ़ गयी हैं। क्षेत्र वासियों के मुताबिक शिकायत करने पर बिजली कंपनी के अधिकारी फाल्ट का हवाला दे देते हैं।