गरबा करने वाले रखें डाईट का ध्यान
(ब्यूरो कार्यालय)
सिवनी (साई)। नवरात्रि के दिनों में अपने खान पान का विशेष ध्यान रखना चाहिये क्योंकि इन दिनों उपवास के साथ ही साथ गरबा भी करना है, इसलिये बॉडी को सही पोषण चाहिये ताकि स्टेमिना बना रहे।
स्टेमिना उपवास रखने के लिये भी चाहिये और गरबे करने के लिये भी। बात एक या दो दिन की हो तो कुछ भी खा लें, लेकिन जब नौ दिन लगातार हों तो डाईट पर पूरा ध्यान देना चाहिये।
डाईट्रीशियन्स के अनुसार नवरात्रि के दिनों में बॉडी में पानी की कमी न होने दें। लगातार पानी, जूस, लस्सी, नारियल पानी जैसे लिक्विड लेते रहना चाहिये। कोशिश करें कि हर दो घण्टे में कुछ न कुछ खाते रहें। उपवास में फलाहार के नाम पर साबूदाने से बचें। हमारे यहाँ उपवास में साबूदाने की खिचड़ी बहुत लोकप्रिय है पर देखा जाये तो साबूदाने में स्टार्च होता है पोषक तत्व नहीं।
साबूदाना शरीर का पाचनतंत्र भी बिगाड़ देता है और कब्ज कर देता है। उपवास में गरबा भी करना है तो डाईट ऐसी हो जिसमें प्रोटीन, मिनरल्स और विटामिन्स का सही कॉम्बिनेशन हो। खाने और नाश्ते में दही, ड्रायफ्रूट्स और फलों को जरूर शामिल करना चाहिये।
उपवास के लिये डाईट चार्ट
सुबह : सुबह के वक्त एक गिलास फुल क्रीम दूध, साथ में आधी कटोरी ड्रायफ्रूट्स जिसमें काजू, बादाम, किशमिश आदि हों।
सुबह का नाश्ता : मीठे और खट्टे फलों की फ्रूट चाट, इसमें केला, पपीता, चीकू, अनार, पाईन एपल आदि शामिल करें। पनीर का एक पीस। फ्रूट चाट की स्थान एक गिलास स्मूदी भी ले सकते हैं।
दोपहर का खाना : सलाद, सिंघाड़े या राजगिरे के आटे की चपातियां। लोग अक्सर सिंघाड़े के आटे की पूड़ियां खाते हैं पर तली हुई चीजें न लें तो बेहतर। साथ में लौकी की तरह कोई सब्जी हो जो उपवास में चलती हैं। सब्जियों में मूंगफली का प्रयोग करें ताकि प्रोटीन भी मिले। एक कटोरी दही।
शाम का नाश्ता : एक गिलास लस्सी या मिल्क शेक, साथ में ड्रायफ्रूट्स, कोई फल जैसे एक सेब या केला, ज्यादा भूख लगे तो उबले हुए आलू ले सकते हैं। आलू चिप्स न खायें।
गरबे के दौरान : गरबे से पहले फ्रूट जूस ले सकते हैं, साथ ही चीज की एक स्लाईस। गरबे के दौरान नीबू पानी या नारियल पानी या जूस ले सकते हैं ताकि शरीर में पानी की कमी न हो। गरबे के बाद रात को एक गिलास दूध।
(नोट: ये डाईट चार्ट उन लोगों के लिये है जो दोनों समय का उपवास रखते हैं। जो लोग एक समय उपवास करते हैं वे दोपहर को सामान्य खाना यानी दाल, चांवल, सब्जी रोटी खा सकते हैं, पर उन्हें भी दही और जूस आदि लेना चाहिये।)
सिर्फ गरबा करने वालों के लिये : ऐसे लोग जो उपवास नहीं करते, लेकिन नौ दिन गरबा जरूर करते हैं उन्हें भी अपने खाने को हेल्दी रखना चाहिये ताकि नौ दिन तक उन्हें कोई मुश्किल न हो। उनके लिये डाईट चार्ट कुछ इस तरह हो सकता है।
सुबह का नाश्ता : एक गिलास दूध साथ में एक ब्रेड स्लाईस या टोस्ट, अंकुरित अनाज एक कटोरी, दाल का चीला या उत्तपम, कोई मौसमी फल, छाछ।
दोपहर का खाना : दाल, चांवल, सब्जी रोटी, दही चटनी, सलाद।
शाम का नाश्ता : लगभग 05 या 06 बजे हैवी नाश्ता लें ताकि गरबे के लिये स्टेमिना रहे और रात को खाना खाने की जरूरत न पड़े। इस समय कढ़ी खिचड़ी, या दाल – थूली या उत्तपम, वेजीटेबल, पनीर सैंडविच, फ्रूट जूस।
गरबे के दौरान : गरबे के दौरान नारियल पानी, फ्रू जूस या नींबू पानी। शाम को हैवी नाश्ता लिया है इसलिये रात को गरबे के बाद खाना खाने की बजाय केवल दूध लें। लेट नाईट खाना एवॉईड करें।
समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 में किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.