वार्ड मोहर्रिरों की जारी है मनमानी!

 

(ब्यूरो कार्यालय)

सिवनी (साई)। नगर पालिका परिषद सिवनी के राजस्व शाखा में पदस्थ वार्ड मोहर्रिरों की मनमानी के कारण नागरिक खासे परेशान हैं।

बताया गया है कि वार्ड मोहर्रिर चाहे जब मकान टैक्स लेने लोगों के घरों में खड़े हो जाते हैं। वार्ड वासियों का कहना है कि उनसे जब लोग मकान टैक्स का बिल माँगते हैं तो वे कहते हैं कि बिल की क्या जरूरत है वे जो बता रहे हैं उतना टैक्स दे दिया जाये।

नागरिकों ने बताया कि वे मकान टैक्स देने को तैयार हैं लेकिन वार्ड मोहर्रिर उन्हें बिल न देकर उनसे अनाप – शनाप मकान टैक्स माँगते हैं जिसके कारण वे समय पर टैक्स जमा नहीं कर पा रहे हैं। नगर के महामाया वार्ड, पृथ्वीराज चौहान वार्ड, अकबर वार्ड, गाँधी वार्ड, अंबेडकर वार्ड, टैगोर वार्ड, महारानी लक्ष्मीबाई वार्ड सहित अन्य वार्ड के लोगों ने नवागत सीएमओ से वार्ड मोहर्रिरों की मनमानी पर अंकुश लगाने व मकान टैक्स का बिल देने की माँग की है ताकि वे मकान टैक्स जमा कर सकें।