(ब्यूरो कार्यालय)
सिवनी (साई)। नागपुर रोड पर ग्राम कलबोड़ी स्थित श्री माँ ज्वालादेवी सिद्धपीठ में शारदेय नवरात्र पर्व भक्तिभाव के साथ मनाया जा रहा है। प्रतिदिन श्रद्धालुजन माँ ज्वालादेवी के दरबार में पहुँचकर पूजन अर्चन कर रहे हैं। बताया गया है कि यहाँ 20 जिलों के श्रद्धालु भक्तों की ओर से 309 अखण्ड ज्योति मनोकामना जवारे कलशों की स्थापना की गयी है।
राजकुमार चौरसिया ने बताया कि माँ के दरबार में 06 अक्टूबर को अष्टमी के दिन हवन पूजन कन्या भोजन और विशाल भण्डारा का आयोजन किया गया है। 07 अक्टूबर को रतनलाल बाबा के शिष्य दुर्गादास नंद बाबा द्वारा गुरूदेव की पूजा अर्चना उपरांत माँ ज्वाला देवी का पूजन कर बबूल के कांटे से बने आसन पर बैठकर योग एवं मौन आसन लगायाा जायेगा।
उन्होंने बताया कि इस दिन बाबा तेल गरम कर माताजी को भोग लगाने के लिये अपने हाथों से पुड़ी निकालेंगे। इसके अलावा और अन्य कार्यक्रम आयोजित होंगे। कार्यक्रम के उपरांत माताजी के दरबार से ज्योति कलशों व जवारों की शोभायात्रा भक्तिभाव के साथ निकाली जायेगी।