खेत में फैले करंट से हुई मौत

 

(अपराध ब्यूरो)

सिवनी (साई)। खेत गये एक युवक की मौत करंट लगने के कारण हो गयी। मृतक के शव को पोस्ट मार्टम के उपरांत उसके परिजनों को सौंप दिया गया है।

पुलिस सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार लखनवाड़ा थाना के अंतर्गत आने वाले ग्राम ढाना निवासी पूनाराम (30) पिता नोमेलाल वर्मा शनिवार 16 मार्च की शाम लगभग चार बजे खेत की ओर गये हुए थे। वे जब शाम सात बजे तक अपने घर नहीं लौटे तब उनके परिजनों ने उनसे मोबाईल पर संपर्क करने का प्रयास किया।

बताया जाता है कि जब मोबाईल पर पूनाराम से उनके परिजनों का संपर्क नहीं हो पाया तब वे खेत जा पहुँचे जहाँ पूनाराम मृत अवस्था में पड़े हुए थे। बताया जाता है कि शिवचरण सनोडिया के इस खेत में मोटर लगी हुई थी जिसके तार वहाँ फैले हुए थे। संभावना व्यक्त की जा रही है कि पूनाराम की मौत करंट लगने के कारण हुई होगी। रविवार 17 मार्च को शव का पोस्टमार्टम करवाये जाने के उपरांत उसे उसके परिजनों को सौंप दिया गया है।