(अपराध ब्यूरो)
सिवनी (साई)। कुरई थाना क्षेत्र के एक ग्राम से लापता हुए शख्स का शव एक ढाबा के पास मिला है। पुलिस मामले की जाँच में जुट गयी है।
पुलिस सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार कुरई थाना के अंतर्गत आने वाले ग्राम मेटेवानी निवासी विकास (23) पिता राम सिंह मर्सकोले गुरूवार 11 अप्रैल को अपने घर से ग्राम पिपरिया जाने की बात कहकर निकले थे। बताया जाता है कि इसके बाद विकास न तो पिपरिया पहुँचे और न ही वापिस लौटकर अपने घर आये।
ऐसी स्थिति में विकास के परिजनों ने उनकी तलाश आरंभ की लेकिन जब उनका कहीं कोई पता नहीं चला तब इस बात की रिपोर्ट विकास के परिजनों के द्वारा थाना में दे दी गयी। बताया जाता है कि शनिवार 13 अप्रैल को मेटेवानी में एक ढाबा के पास जब एक युवक का शव क्षेत्रीय लोगों के द्वारा देखा गया जिसकी सूचना पुलिस को दी गयी।
सूचना पर पहुँची पुलिस ने जब मृतक की शिनाख्त करवायी तब उसकी पहचान लापता हुए विकास के रूप में की गयी, जिसके बाद उसके परिजनों को सूचना दे दी गयी। मृतक के शव का पोस्ट मार्टम करवाकर उसके परिजनों को सौंप दिया गया है। इसके साथ ही पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले को जाँच में ले लिया है।
समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 में किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.