फैशन चौक में पुलिया निर्माण कराने की माँग

 

पुलिया धसकने से आवागमन हो रहा अवरुद्ध

(ब्यूरो कार्यालय)

सिवनी (साई)। नगर के उपनगरीय क्षेत्र भैरोगंज स्थित फैशन चौक महाराज बाग में इन दिनों एक पुलिया परेशानी का सबब बनी हुई है।

इस पुलिया से प्रतिदिन सुबह से लेकर रात्रि तक छोटे बड़े सैकड़ों वाहन गुजरते है। पुलिया पूर्णतः क्षतिग्रस्त होने के कारण नियमित आवागमन में अवरुद्ध उत्पन्न हो रहा है। फैशन चौक निवासी दिनेश ठाकुर द्वारा जिले के संवेदनशील कलेक्टर प्रवीण सिंह सहित मुख्य नगर पालिका अधिकारी को पत्र लिखकर अवगत कराया गया है कि फैशन चौक (महाराज बाग) में सत्यम भवन के सम्मुख स्थित क्षतिग्रस्त पुलिया का सर्वे करवाकर तत्काल इसका नये सिरे से निर्माण कार्य करवाया जाये, ताकि भविष्य में इस पुलिया के कारण किसी प्रकार की अप्रिय घटना घटित न हो सके।