डीएफए की टीम ने पन्ना को 3-0 से हराया

 

(ब्यूरो कार्यालय)

सिवनी (साई)। मध्य प्रदेश फुटबाल संघ द्वारा बालाघाट जिले को आवंटित अंतर जिला फुटबाल प्रतियोगिता के अंतर्गत शनिवार को सिवनी जिला फुटबाल संघ की टीम अमन अंसारी के नेतृत्व में अनोस दास कोच के साथ प्रातः 08 बजे बारासिवनी रवाना हुई।

शनिवार को ही सिवनी का मेच पन्ना के साथ खेला गया जिसमें सिवनी की टीम 3-0 से विजयी रही। सिवनी की ओर से अमन अंसारी कप्तान, एनोस दास तथा चेतन मर्सकोले ने एक-एक गोल किये। सिवनी जिले की टीम में भूपेन्द्र करोसिया, निशांत चौहान, नितिन भलावी, प्रहलाद सैयाम, अमन चौहान, नीतेश मरावी (गोल कीपर), जुबेर खान, मासूम अली, शेख मौसीन, शेख तबरेज (गोल कीपर) अल्तामस खान, आशीष तिवारी, आकाश रजक, साहिल खरे, संतकुमार रजक शामिल हैं।

samachar

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 में किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.