(ब्यूरो कार्यालय)
सिवनी (साई)। मध्य प्रदेश फुटबाल संघ द्वारा बालाघाट जिले को आवंटित अंतर जिला फुटबाल प्रतियोगिता के अंतर्गत शनिवार को सिवनी जिला फुटबाल संघ की टीम अमन अंसारी के नेतृत्व में अनोस दास कोच के साथ प्रातः 08 बजे बारासिवनी रवाना हुई।
शनिवार को ही सिवनी का मेच पन्ना के साथ खेला गया जिसमें सिवनी की टीम 3-0 से विजयी रही। सिवनी की ओर से अमन अंसारी कप्तान, एनोस दास तथा चेतन मर्सकोले ने एक-एक गोल किये। सिवनी जिले की टीम में भूपेन्द्र करोसिया, निशांत चौहान, नितिन भलावी, प्रहलाद सैयाम, अमन चौहान, नीतेश मरावी (गोल कीपर), जुबेर खान, मासूम अली, शेख मौसीन, शेख तबरेज (गोल कीपर) अल्तामस खान, आशीष तिवारी, आकाश रजक, साहिल खरे, संतकुमार रजक शामिल हैं।