(ब्यूरो कार्यालय)
सिवनी (साई)। सिवनी विधान सभा क्षेत्र के ग्राम मरझोर फुलारा में आये भीषण तूफान से अनेकों मकान क्षतिग्रस्त हो गये। शनिवार 08 जून को सिवनी विधायक दिनेश राय पीड़ित जनों से मिलने पहुँचे तथा आपदा पीड़ितों को अपनी ओर से तिरपाल व तत्काल ही आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत कर उन्हें ढांढस बंधाया।