जिला संयोजक बने मयूर

 

(ब्यूरो कार्यालय)

सिवनी (साई)। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के जिला संयोजक पद पर मयूर सोनी को पदस्थ किया गया है।

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का तीन दिवसीय अभ्यास वर्ग शहडोल जिले में आयोजित हुआ जिसमें पूर्व में हुए परिषद के कार्यों की समीक्षा की गयी। विद्यार्थी परिषद के राष्ट्रीय संगठन मंत्री सुनील अंबेकर, राष्ट्रीय सह संगठन मंत्री प्रफ़ुल आकांत, प्रांत संगठन मंत्री श्री निधिश, सह संगठन मंत्री मृदुल मिश्रा, प्रांत प्रमुख रघुराज तिवारी, प्रांत मंत्री सतेंद्र पटवा व अन्य प्रांत के पदाधिकारियों की उपस्थिति रही।

इस दौरान विद्यार्थी परिषद के कार्यक्रमों की योजना बनायी गयी। इस दौरान राष्ट्रीय व प्रांत पदाधिकरियों के उदबोधन हुए। इसी प्रकार विद्यार्थी परिषद के विभाग व जिले के दायित्व राष्ट्रीय पदाधिकारियांे व प्रांत अधिकारियों की उपस्थिति में दिये गये जिसके तहत सिवनी विभाग संयोजक अंकित ठाकुर व सिवनी जिले का ज़िला संयोजक मयूर सोनी को बनाया गया।

SAMACHAR AGENCY OF INDIA समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं. अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.