जिला कलेक्टर प्रवीण सिंह ने की अपील
(ब्यूरो कार्यालय)
सिवनी (साई)। लगातार हो रही बारिश के चलते जिलाधिकारी प्रवीण सिंह के द्वारा नागरिकों से अपील की गयी है कि पुल, पुलियों पर पानी होने की दशा में इन्हें पार करने का जोखिम न उठायें।
रविवार को जारी सरकारी विज्ञप्ति के अनुसार मौसम विभाग द्वारा जारी सूचना अनुसार 29 सितंबर से 03 अक्टूबर के मध्य सिवनी जिले में मध्यम भारी बारिश की संभावना के मद्देनज़र जिला कलेक्टर प्रवीण सिंह द्वारा जिले वासियों से अपील की गयी है कि नदी नालों के छोटे पुल, पुलिया में पानी की अधिकता होने पर उसे पार करने की कोशिश न करें, साथ ही कहीं भी डूब की स्थिति निर्मित होने पर उसकी जानकारी प्रशासन को उपलब्ध करवायें।
विज्ञप्ति के अनुसार जिला कलेक्टर प्रवीण सिंह द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया कि प्रशासन द्वारा डूब प्रभावी संवेदनशील क्षेत्रों की सतत रूप से निगरानी रखी जा रही है। इसके लिये अधीनस्थ अमले को पदस्थ किया गया है। साथ ही ऐसे कृषक जिनकी फसलें क्षतिग्रस्त हुई हैं उनका त्वरित सर्वे करवाकर नियमानुसार राहत प्रदान करने की कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये हैं।

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं.
अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.