आरटीई : संकुल प्राचार्य से करायें दस्तावेज सत्यापन

 

(ब्यूरो कार्यालय)

लखनादौन (साई)। नये शैक्षणिक सत्र के आरंभ होने के पहले शिक्षा के अधिकार अधिनियम के अंतर्गत निजि एवं शासकीय शैक्षणिक संस्थाओं में अपने बच्चों को निःशुल्क प्रवेश दिलाने के लिये अभिभावकों का रुख ऑनलाईन सेंटरों की तरफ होने लगा है।

इस वर्ष आवेदन की प्रक्रिया की तिथि 30 अपै्रल से 29 मई निर्धारित की गयी है। इस तय समयावधि में अभिभावकों को अपने बच्चों को प्रवेश दिलाने हेतु ऑनलाईन आवेदन करने के साथ ही संकुल प्राचार्य से दस्तावेज सत्यापन का कार्य भी करवाना होगा। विगत वर्षों में अपनायी जाने वाली प्रवेश प्रक्रिया में आंशिक संशोधन किया गया है।

इसके तहत प्रवेश हेतु होने वाली लॉटरी की प्रक्रिया के बाद अपात्र होने वाले विद्यार्थियों की संख्या को कम किया जा सके और शैक्षणिक संस्थाओं की अधिक से अधिक सीटों को भरा जा सके। उक्त जानकारी विगत दिनों लखनादौन जनपद शिक्षा केन्द्र में आयोजित शैक्षणिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों की बैठक में बीआरसी आनंद अवधिया ने दी।

पहले थी यह प्रक्रिया : यदि विगत वर्षों की प्रक्रिया पर नजर डालें तो पहले ऑन लाईन आवेदन करने के पश्चात छात्रों को लॉटरी प्रक्रिया से स्कूल का आवंटन कर दिया जाता था और इसकी जानकारी अभिभावक एवं संबंधित स्कूल को भेज दी जाती थी। इसके पश्चात दस्तावेज सत्यापन नोडल के माध्यम से करवाया जाता था। यदि इस प्रक्रिया में बच्चे के किसी कारण से दस्तावेजों का सत्यापन नहीं हो पाता था तो वह बच्चा अपात्र हो जाता था एवं प्रवेश से वंचित हो जाता था। इससे नुकसान यह होता था कि उस स्कूल की वह सीट खाली रह जाती थी और कोई अन्य छात्र भी इसका लाभ नहीं ले सकता था।

अब क्या होगी प्रक्रिया : इसके लिये अभिभावकों को और अधिक जागरुक होना होगा। अब होगा यह कि लॉटरी में वही बच्चे शामिल हो सकेंगे जिनके दस्तावेजों के सत्यापन का कार्य संकुल प्राचार्य के द्वारा करवाया जा चुका होगा और इसकी जानकारी संकुल प्राचार्य द्वारा निर्धारित प्रपत्र में बीआरसी कार्यालय तक निर्धारित समयसीमा में पहुँचा दी गयी हो।

क्या होगा फायदा : इससे यह फायदा होगा कि लॉटरी के बाद अपात्र होने एवं सीटों के रिक्त रहने की स्थिति निर्मित नहीं होगी और अधिक से अधिक अभिभावक अपने बच्चों को निःशुल्क प्रवेश दिला सकें्रगे।

 

इस वर्ष आरटीई की प्रवेश प्रक्रिया में आंशिक संसोधन किया गया है ताकि अधिक से अधिक बच्चों को निःशुल्क प्रवेश मिल सके. इसके लिये निर्धारित तिथि मे आवेदन करने के तुरंत बाद अभिभावकों को अपने बच्चों के दस्तावेजों का सत्यापन संबंधित संकुल प्राचार्य के द्वारा करवाना होगा, तब ही बच्चे को प्रवेश हेतु लॉटरी प्रक्रिया में शामिल किया जा सकेगा.

आनंद अवधिया,

बीआरसी लखनादौन.

samachar

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 में किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.