(ब्यूरो कार्यालय)
सिवनी (साई)। भाजपा के सांसद प्रत्याशी डॉक्टर ढाल सिंह बिसेन सोमवार 22 अप्रैल को बरघाट विधानसभा क्षेत्र के बरघाट ग्रामीण मण्डल, गंगेरूआ मण्डल, धारना मण्डल एवं बरघाट नगर मण्डल के विभिन्न ग्रामीण अंचलों में सघन जनसंपर्क अभियान पर निकलेंगे। उक्त आशय की जानकारी बरघाट विधानसभा चुनाव प्रभारी अजय त्रिवेदी द्वारा दी गयी है।
श्री त्रिवेदी ने बताया कि इस जन संपर्क अभियान के तहत, यह प्रातः 09 बजे आमागढ से प्रारंभ होगा। इसके उपरांत 10 बजे अरी, साढ़े 10 बजे गंगेरूआ, 11 बजे दोंदीवाड़ा, 12 बजे आष्टा, साढ़े 12 बजे कल्याणपुर, दोपहर 01 बजे धारना, डेढ़ बजे अतरी, 02 बजे धोबी सर्रा, 03 बजे चिमना खारी, साढ़े 03 बजे मलारा, 04 बजे खारी, साढ़े 04 बजे सिंगपुर, शाम 05 बजे केसला, साढ़े 05 बजे बम्होड़ी, 06 बजे बुढ़ैना खुर्द, रात्रि 07 बजे पोनिया, 08 बजे खूंट एवं रात्रि 09 बजे बरघाट नगर में जन संपर्क किया जायेगा।
भाजपा मीडिया प्रभारी श्रीकांत अग्रवाल ने बताया कि, इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमति मीना बिसेन, नरेश बरकड़े, श्रीमति गोमती ठाकुर, सुनील टेकाम, मण्डल अध्यक्ष परमानंद देशमुख, नवल सिंह कटरे, ब्रज लाल सूर्यवंशी एवं राजेन्द्र ठाकुर द्वारा सभी भाजपा कार्यकर्त्ताओं से इस जनसंपर्क अभियान में अधिक से अधिक संख्या में शामिल होने की अपील की गयी है।
समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 में किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.