सिवनी का लातूर बना मारबोड़ी क्षेत्र

 

 

(ब्यूरो कार्यालय)

सिवनी (साई)। मारबोड़ी ग्राम में गर्मी के मौसम में हालात महाराष्ट्र के लातूर जैसे बन चुके हैं। समूचा मारबोड़ी क्षेत्र पानी की गंभीर समस्या से जूझ रहा है, यहाँ लोग बूंद – बूंद पानी को तरसते दिख रहे हैं।

आलम यह है कि लोग आसपास के क्षेत्रों से बैलगाड़ी और साईकिल के माध्यम से पानी लाकर अपना काम चला रहे हैं। उक्ताशय की बात मारबोड़ी के ग्राम वासियों के द्वारा कही गयी।

उन्होंने कहा कि पिछले साल लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के द्वारा ग्राम छिंग्दवार से लगभग तीन किलोमीटर लंबी पाईप लाईन के माध्यम से पानी लाने की योजना बनायी गयी थी, किन्तु पीएचई के ठेकेदार द्वारा पाईप लाईन को गाँव के कुंओं तक ही बिछाकर आरंभ किया गया है। गाँव के अंदर की पाईप लाईन आज भी आधी अधूरी ही पड़ी हुई है।

उन्होंने बताया कि पिछले दो महीनों से पाईपों में पानी न आने से क्षेत्र के कुंए भी सूख चुके हैं। पीएचई के द्वारा ग्रामीणों को बताया गया है कि छिंग्दवार का बोर धसक गया है, इसलिये पानी की समस्या बनी हुई है। उन्होंने कहा कि अभी गर्मी पूरे शबाव पर है और बारिश आने में लगभग दो माह शेष हैं, इन परिस्थितियों में ग्रामीण किस तरह गुजर बसर कर रहे हैं, ये बात वे ही जानते हैं।

SAMACHAR AGENCY OF INDIA समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं. अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.