बाईक से गिरे नशेड़ी!

 

(अपराध ब्यूरो)

सिवनी (साई)। नशे में धुत्त होकर बाईक की सवारी गांठ रहे दो युवक नीचे गिरकर घायल हो गये जिन्हें उपचार के लिये जिला चिकित्सालय पहुँचाया गया।

पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार सिवनी निवासी अंकित (24) पिता रघुराज बघेल और डूण्डा सिवनी निवासी अंकित (26) पिता रमाकांत ठाकुर बाईक पर सवार होकर बीती रात लगभग 12 बजे सिवनी लौट रहे थे। ग्राम फुलारा के समीप बाईक अनियंत्रित हो जाने के कारण दोनों युवक बाईक से नीचे गिरकर घायल हो गये।

बताया जाता है कि इस सड़क हादसे के वक्त दोनों युवक शराब के नशे में धुत्त थे जिन्हें घायल अवस्था में 108 एंबुलेंस की सहायता से जिला चिकित्सालय पहुँचाया गया। जिला चिकित्सालय में प्राथमिक उपचार करवाने के उपरांत दोनों युवक अपने घर की ओर रवाना हो गये।