डहेरिया को मिली डूण्डा सिवनी की कमान

 

(अपराध ब्यूरो)

सिवनी (साई)। डूण्डा सिवनी थाना की कमान देवकरण डहेरिया को सौंपी गयी है।

उल्लेखनीय होगा कि इसके पहले शिवचरण नेताम को डूण्डा सिवनी थाना से हटाकर लाईन अटैच कर दिया गया था जिसके बाद थाना में पदस्थ जितेन्द्र गढ़पाल को अस्थायी रूप से डूण्डा सिवनी थाना की कमान सौंपी गयी थी।

पुलिस अधीक्षक कार्यालय के सूत्रों ने जानकारी देते हुए बताया कि डूण्डा सिवनी थाना में पूर्व में पदस्थ रहे थाना प्रभारी दिलीप पंचेश्वर के द्वारा वर्तमान में डूण्डा सिवनी थाना का प्रभार लेने का हरसंभव प्रयास किया जा रहा था किंतु नवागत पुलिस अधीक्षक कुमार प्रतीक के द्वारा देवकरण डहेरिया को उनकी विशेष कार्यप्रणाली को देखते हुए डूण्डा सिवनी थाना का प्रभार सौंप दिया गया है।

यहाँ यह भी उल्लेखनीय होगा कि कोतवाली, कान्हीवाड़ा, लखनवाड़ा और बरघाट थानाओं की सीमा को तोड़कर पूर्व पुलिस अधीक्षक अवध किशोर पाण्डेय के कार्यकाल में डूण्डा सिवनी थाना अस्तित्व में आया था। इस थाना क्षेत्र में अपराधों की तादाद ज्यादा ही रही है, भले ही इनकी प्राथमिकी डूण्डा सिवनी थाना में दर्ज न की जाती रही हो।

SAMACHAR AGENCY OF INDIA समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं. अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.