(ब्यूरो कार्यालय)
सिवनी (साई)। पेंच टाइगर रिवर्ज में हाथियों की सेहत के लिए पांच दिन खास होंगे। इस बीच पेंच के पांच हाथियों की खातिरदारी की जाएगी। मनपसंद खुराक के साथ ही कैम्प में हाथियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया जाएगा। पेंच प्योरथड़ी बीट में 5 सितंबर से हाथियों के लिए रिजुवेशन कैंप आयोजित किया गया है।
इसके लिए जरूरी तैयारियां प्रबंधन ने कर ली हैं। पेंच के फील्ड डायरेक्टर विक्रम सिंह परिहार ने बताया कि कैंप में अलग अलग दिन पर हाथियों की सेहत पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। पेंच पार्क में पांच हाथी मौजूद हैं। इसमें सबसे बुजुर्ग जंगबहादुर के अलावा युवा हाथी गणेशा शामिल है।
वहीं तीन मादा हाथियों में दामिनी, सरस्वती और सरोल शामिल है।हाथियों की सेहत अच्छी रहे इसके लिए कैंप में अलग अलग दिन उनके लिए अलग अलग व्यवस्थाएं होंगी। पांचों दिन मनपसंद भोजन, इसमें अतिरिक्त पौष्टिक आहार के लिए विशेष भोजन दिया जाएगा। हाथियों को महावत नहलाकर राई के तेल से उनकी मालिश करेंगे। नाखून, कान, दांतों की सफाई व घिसाई की जाएगी। साथ ही उनके ब्लड के सेंपल लिए जाएंगे ताकि उनमें कोई बीमारी तो नहीं है, इसका पता लगाा जा सके। दवा भी दी जाएगी।
मिलेगा हाथियों का आराम : पूरे साल पार्क प्रबंधन हाथियों की मदद गश्ती व दूसरे कामों में लेता है। कैम्प के दौरान हाथियों को पूरी तरह से आराम दिया जाता है। साथ ही उन्हें सेहतमंद भोजन दिया जाता है ताकि वे अच्छी तरह से काम कर सकें।
समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 में किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.