पकड़ी गयी देशी-विदेशी मदिरा
(अपराध ब्यूरो)
सिवनी (साई)। अंततः आबकारी विभाग के द्वारा जगह – जगह बिक रही देशी विदेशी शराब के खिलाफ अभियान चलाया गया है। इसके तहत होटल, ढाबों, किराना दुकानों सहित अन्य स्थानों पर छापामार कार्यवाही की जाकर भारी मात्रा में शराब जप्त की गयी।
जिला कलेक्टर प्रवीण सिंह के निर्देश के अनुसार एवं जिला आबकारी अधिकारी बी.आर. वैद्य के मार्गदर्शन में लोकसभा चुनाव के परिप्रेक्ष्य में अवैध शराब पर अंकुश लगाये जाने हेतु आबकारी विभाग की टीम द्वारा बरघाट और उगली क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों में विगत तीन दिन लगातार विशेष अभियान चलाया जाकर लगभग 20 स्थानों पर छापा मारा गया।
इस कार्यवाही में कुल 11 न्यायालयीन प्रकरण कायम किये गये। विशेष अभियान के दौरान धनराज (52) पिता मानक लाल चौधरी जाति पवार, निवासी ग्राम बम्होड़ी, भिवराम (40) पिता घूड़न गोंड, निवासी ग्राम कंचनवाड़ा, जोशीराम पिता झनक लाल बावने निवासी ग्राम गुदमा, सुमर लाल (34) पिता सावन गोंड, निवासी ग्राम सैलुआ, धरम चंद (35) पिता सोहन लाल भलावी, निवासी ग्राम सैलुआ, कली राम (28) पिता छिममन गोंड, निवासी ग्राम सैलुआ, गीता बाई (46) पति दिलीप सिंह गोंड, निवासी ग्राम बोरी व अन्य को गिरफ्तार कर उनके विरूद्ध मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम, 1915 की धारा 34 के अंतर्गत न्यायालयीन प्रकरण कायम किया गया है।
इस कार्यवाही में 98 लिटर अवैध शराब और 240 किलोग्राम महुआ लहान जप्त किया गया। कार्यवाही में सहायक आबकारी अधिकारी प्रणय श्रीवास्तव, आबकारी उप निरीक्षक सुश्री खुशबू प्रिया मरावी, के साथ स्टॉफ के आरक्षक सन्तराम मरावी, लेखसिंह टेकाम और विशाल राव चौबीतकर का योगदान रहा।

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं.
अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.