देशी-विदेशी मदिरा समूहों का निष्पादन पूर्ण

 

 

(ब्यूरो कार्यालय)

सिवनी (साई)। जिला आबकारी अधिकारी द्वारा जानकारी दी गयी है कि जिले की देशी – विदेशी मदिरा दुकानों के कुल 18 समूहों में से 14 समूहों का निष्पादन नवीनीकरण के माध्यम से एवं दो समूह का निष्पादन लॉटरी आवेदन के माध्यम से कुल 1000229256 रूपये में जिला स्तरीय कमेटी द्वारा निष्पादित किया गया।

जिले के शेष चार मदिरा समूहों – खवासा समूह, मुंगवानी समूह, दलसागर समूह एवं कान्हीवाड़ा समूह के निष्पादन हेतु 22 मार्च तक टेण्डर, ई-टेण्डर (क्लोज बिड एवं आक्सान) की प्रक्रिया के अंतर्गत आमंत्रित किये गये थे, जिसमें खवासा समूह 01 टेण्डर नकुलराम यादव एवं कान्हीवाड़ा समूह में 01 टेण्डर राकेश साहू के नाम से प्राप्त हुआ। इसकी स्वीकृति प्रक्रियाधीन है, शेष 02 समूह मुंगवानी एवं दलसागर के ई-टेण्डर (क्लोज बिड एवं आक्षन) द्वारा निष्पादन शनिवार 23 मार्च को अपरान्ह 03 बजे तक डाले गये। इसमें मुंगवानी समूह का आरक्षित मूल्य 92640000 रुपये एवं धरोहर राशि 4632000 रुपये है एवं दलसागर समूह का आरक्षित मूल्य 155580001 रुपये एवं धरोहर राशि 7779001 रुपये है।

इन समूहों में वर्ष 2017-18 के वार्षिक मूल्य की राशि न्यूनतम बिड होगी। इससे कम मूल्य की फायनेंशियल बिड पोर्टल द्वारा स्वीकार नहीं की जायेगी। मदिरा दुकानों के निष्पादन हेतु ई-टेण्डर (क्लोज बिड एवं आक्सान) की कार्यवाही में जो व्यक्ति, फॉर्म, कंपनी, कन्सॉर्टियम भाग लेना चाहते हैं वे इस संबंध में मध्य प्रदेश राजपत्र क्रमाँक-125, 16 मार्च 2019 में उल्लेखित वर्णित प्रक्रिया, शर्ताें के साथ अधिकृत पोर्टल पर ऑफर दे सकते हैं। ई-टेण्डर द्वारा निष्पादित की जाने वाली मदिरा दुकानों के एकल समूहों की सूची उनका स्थान आरक्षित मूल्य जमा की जाने वाली धरोहर राशि एवं विदेशी मदिरा की खपत (सेलपेपर) से संबंधित जानकारी कोई भी सामान्य व्यक्ति एनआईसी के अधिकृत पोर्टल के होमपेज पर लाईव टेण्डर के ऑप्शन के अंतर्गत आबकारी विभाग का चयन कर एडवांस सर्च के माध्यम से वांछित जिले को सिलेक्ट कर प्राप्त कर सकता है। वर्ष 2019-20 के लिये निष्पादित की जाने वाली मदिरा दुकानों के संबंध में प्रभावशील शर्तें एवं नियम संबंधी आवश्यक जानकारी संबंधित जिले के जिला आबकारी कार्यालय में कार्यालयीन समय पर प्राप्त की जा सकती है।

SAMACHAR AGENCY OF INDIA समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं. अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.