किसान आंदोलन को मिला समर्थन

 

 

(ब्यूरो कार्यालय)

सिवनी (साई)। दलगत राजनीति से हटकर जिले भर के किसानों की अहम बैठक लूघरवाड़ा स्थित कृष्णा लॉन में गत दिवस संपन्न हुई।

इस बैठक में लगभग 55 ग्रामों के एक हजार से ज्यादा किसानों ने उपस्थित होकर अपनी समस्याओं को रखा। इस दौरान किसान जमकर आक्रोशित भी दिखे। किसानों का कहना था कि किसानों के साथ इस विपदा की घड़ी में मक्के का समर्थन मूल्य न दिया जाकर वादा खिलाफी की जा रही है।

बैठक में केवलारी से आये किसानों ने बताया कि पाँच दिनों तक किसानों द्वारा धरना दिया जायेगा और अगर इन पाँच दिनों में उनकी माँगें नहीं मानी गयीं तो केवलारी के किसानों के द्वारा भी इस आंदोनल को अपना समर्थन दिया जायेगा।

SAMACHAR AGENCY OF INDIA समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं. अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.